सुनने वाला यहाँ कोई नहीं...

सुनने वाला यहाँ कोई नहीं, 

सुनाने वालों का शोर बहुत है | 

दवा देने वाला यहाँ कोई नहीं,
मर्ज़ बताने वालों की भीड़ बहुत है | 
कही गई बात यहाँ समझता नहीं कोई,
दिल के मसले सुलझाने वालों की भीड़ बहुत है |
फिर भी दिल की बात समझता नहीं कोई,
मन की बात सुनाने वालों का शोर बहुत है | 
काश, कोई रुक कर ठहर जाए यहाँ,
कुछ अपनी कहे, कुछ मेरी सुने,
अपनी अपनी कह कर निकल जाने वालों की भीड़ बहुत है | 
खट्टी - मीठी हों, तो अच्छी लगती हैं,
दिल को ठेस पहुंचाने वाली बातों की पीड़ बहुत है | 
सुनने वाला यहाँ कोई नहीं,
सुनाने वालों का शोर बहुत है | 


-Shipra Anadi Dev Kaushik

Comments

Popular posts from this blog

English Language Day: April 23 every year

World Health Day: Healthy is Happy (April 7 every year)

उम्मीद है