Posts

Showing posts with the label poem

आखिरी तमन्ना

  Rules are never equal. And so is freedom... किसी पर बँध जाता है, किसी को बाँध जाता है, किसी को मिल जाता है, किसी से छिन जाता है, कोई उड़ जाता है, कोई रुक जाता है, कोई खुश है, कोई दुःख के हाथों मजबूर है, कोई बह जाता है, कोई ठहर जाता है, ये तो सैलाब है........  किसी के लिए गैरतमंद, तो किसी के लिए बेगैरत है, ऊँची से ऊँची इमारत को चूर करता है यही.... 2  तो मिटटी से चट्टानें भी बनता है यही....  और  उन्हीं चट्टानों को फिर मिट्टी में मिलाता भी यही है....  मिट्टी है सब, मिट्टी में सब मिलना है...... 2  जो मान ले ये, जो जान ले ये.... 2  फिर नहीं बचती ....  आखिरी कोई तमन्ना है.... 2   

"मुझे बस लिखते जाना है"

Image
"मुझे बस लिखते जाना है…." चाहे कण्ठ हो रूखा, या हाथ मेरा रुके, भले ही सूख जाए स्याही, मगर कलम मेरी कभी न रुके, मुझे बस लिखते जाना है। हकीकत वो है जो हर दिल जानता है, फिर क्यों अखबारों में बिकता आज फसाना है? क्या इसलिए जब सच लिखा जाता था, वो किस्सा अब हो चला है दौर पुराना, अब मौन है जब स्याही, क्या इसे ही कहते हैं नया ज़माना? पर मैं न रुकुंगी,  सूख भी ग‌ई अगर स्याही, देशभक्ति के रंग से उसे भर दूंगी। रक्त भी हिन्दुस्तान का है, दौड़ रहा नमक भी भारत मां का है, इसीलिए मुझे लिखते ही जाना है..... क्यों मौन है साधा हुआ, या झूठ की चादर में है खुद को छुपा लिया, तिरंगे में लिपटे हर इंसान ने अपने दिल को है तिरंगे की पोशाक पहनाई, फिर क्यों बेजुबान हो गयी हैं  आज इतनी कलमें, और गुनेहगार बन गयी है स्याही । क्या डर  गए हो या आज कोई नया बहाना है, क्यों लिखते हो फ़साना जब कर्म तुम्हारा सच बतलाना है? पर मेरी कलम न डरेगी, न रुकेगी, मुझे बस लिखते जाना है.... दौर भी बदलेगा, लोग भी बदलेंगे, जो बोल दिया, जो लिख दिया, कुछ समझ गए, कुछ अ...