Happy Janmashtmi
जिन्होंने जन्म लेकर कर्म का पाठ पढ़ाया,
कर्म संग प्रेम और धर्म का मार्ग दिखाया,
जिनकी मुरली की धुन में गुम, जग सारा मुस्काया,
नाचे राधा रानी संग और प्रेम का प्रतीक बनाया,
उन कान्हा जी को, उन गोपाला जी को,
सप्रेम जन्मदिवस की हार्दिक बधाईयाँ,
और इस जश्न को मनाते सब अपनों को,
सुख समृद्ध खुशहाल जीवन के लिए,
हमारी शुभकामनायें
Comments
Post a Comment