Column from My Kalam is a collection of my personal thoughts neither well crafted nor beautifully drafted. But with the light of hope alive that some day in some way, they may befit somewhere and benefit someone, I thought of bringing them live online.
International Tea Day: May 21 every year
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
International Tea Day came into existence since 2005 in tea producing countries and India is the country of tea lovers where day starts with bed-tea.
Here's my take on tea:
"Life is all about a cup of caffeine and a shot of wine both at nine. Get free from the word and the world of mine. Dive in deep to reach the divine."
दुनिया कहती है, उम्मीद नहीं है, उम्मीद नहीं है, लेकिन एक उम्मीद ही तो है जो छूटती नहीं है, जब तक चलती रहती है सांस, साथ ही बंधी रहती है आस नाउम्मीद न होना कभी, जो चाहिए नहीं, उसको सोचो भी न कभी... जो चाहोगे, वो ही पाओगे, जो होना है, वो तो होना ही है, पर रो कर उम्मीद का दामन क्यों भिगोना है? खाली हाथ आये हैं, खाली हाथ ही जाना है, पर बिना उम्मीद के, जीते-जी खाली हाथ रह जाओगे, क्या चाहत ये ही है, ऐसे रो-रो के ही जीना है? Shipra Anadi Dev Kaushik
बीज की फितरत है फैलते जाने की, लेकिन ज़मीन की भी ज़िद है संभालने की, पत्ते को जल्दी है निकल जाने की, और फूल की चाह है खिल जाने की, लेकिन फल की ज़िद है फूल से फल बन जाने की, और एक बीज से अनेक बीज बनाने की, और फिर ज़मीन पा कर फैलते ही जाने की | ये कुदरत का करिश्मा है या सिलिसिला चाहत का, बीज बिना ज़मीन बंजर, और ज़मीन पर ही है बीज पूर्णतः निर्भर|| -Shipra Anadi Dev Kaushik
Comments
Post a Comment